Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)
डूंगरपुर: डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना क्षेत्र के भैरव घाटी में दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकी की मौत हो गई. पुलिस ने सागवाडा अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिए है.
डूंगरपुर जिले की ओबरी थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में भैरव घाटी में विराट मोड़ के पास दो बाइक आमने सामने टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे में छाणी निवासी देवीलाल पुत्र जीतमल रोत की मौके पर मौत हो गई.
दुर्घटना की सूचना पर ओबरी थाने से हैडकांस्टेबल डुले सिंह ने जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचकर घायल गड़ा वेजनिया निवासी राकेश उर्फ रिंकेश नाथ पुत्र कालू नाथ को एम्बुलेंस से सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई। शव मोर्चरी में रखवाए। जहा पुलिस ने दोनो शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.