Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)

Alwar: अलवर में विधानसभा चुनावों को लेकर अभियान चलाये जा रहे है. उसी को लेकर आज सदर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने उसके कब्जे से 30 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है. थाना प्रभारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि थाने के सहायक उपनिरीक्षक मोहन सिंह को सूचना मिली कि एक युवक खड़ा होकर अवैध देशी शराब बेच रहा है.
इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक गुरमुख निवासी शेखपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथकढ़ शराब बरामद की है. पकड़े गए आरोपी गुरमुख से पुलिस अवैध शराब के मामले में पूछताछ कर रही है कि वह शराब कहां से लेकर आया और कब से शराब बेचने का कार्य कर रहा है.