Toran Kumar reporter..28.5.2023/✍️
रायपुर। चाकू मारकर चैन और नकदी रकम लूटने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित हिस्ट्रीशीटर मुकेश बनिया और बदमाश किशन सागर को गिरफ्तार कर इनके पास से लूट का सामान और चाकू जब्त किया गया है। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपित फरार हैं।
आरोपित मुकेश गुप्ता उर्फ मुकेश बनिया थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर व आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ थाना कोतवाली सहित अन्य थानों में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट सहित अन्य कई मामलों के लगभग तीन दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। वहीं किशन सागर उर्फ टेकचंद सागर पूर्व में मारपीट के प्रकरण में थाना कोतवाली से जेल निरूद्ध रह चुका है। कोतवाली में पूर्व में मारपीट के दो अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें वह फरार चल रहा था। इन अपराधों में भी आरोपित किशन सागर की गिरफ्तारी की गई। दोनों आरोपितों को पुलिस ने जुलूस निकाला है।
दरअसल, कोतवाली थाने में प्रार्थी रमाकांत जगत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बीएसयूपी कालोनी सड्डू में रहता है। न्यू बस स्टैंड स्थित महिंद्रा बस सर्विस के आफिस में काम करता है। उसका साथी रियाज खान शक्ति नगर में रहता है जो महिंद्रा बस सर्विस में रोड बुकिंग एजेंट का कार्य करता है। 25 मई कि रात ड्यूटी के बाद प्रार्थी व रियाज खान बाइक से अपने घर जा रहे थे। रात लगभग 11:45 बजे दोनों कालीबाड़ी एटीएम के पास पहुंचे थे उसी समय मुकेश बनिया जिसे प्रार्थी पहचानता था। अपने साथियों के साथ आकर प्रार्थी व उसके साथी रियाज खान को बिना कारण के अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर प्रार्थी व रियाज खान द्वारा गाली देने से मना करने पर मुकेश बनिया व उसके साथी अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी व रियाज खान के जांघ पर चाकू मार कर घायल कर दिया। इसके बाद चैन और पैसे लूटकर फरार हो गए थे।