पुलिस अधीक्षक कार्यालय महासमुंद जिला महासमुंद
💥💥 थाना पटेवा जिला महासमुन्द पुलिस की कार्यवाही 💥💥
💥💥 93 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ दीगर राज्य उडिसा के 02 आरोपी गिरफ्तार 💥💥
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला IPS एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद मिंज द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री एवं परिवहन पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए दिनाँक 13/05/2022 को मुखबिर सूचना मिला कि झलप पिथौरा की ओर से दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर की डस्टर कार क्रमांक CG 6 B 3475 में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहान के थाना के सामने एनएच 53 रोड पटेवा पर नाकाबंदी कर उक्त कार को रोकवाकर पकडे ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम सत्यानंद बेहरा पिता पूर्णचंद बेहरा उम्र 27 साल एवं बगल वाले सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विकास जगत पिता सोनाराम जगत उम्र 19 साल साकिनान ग्राम तोरला थानला झारबंद जिला बरगढ उडिसा का रहने वाला बताया जिनके कब्जे की डस्टर कार क्रमांक CG 6 B 3475 के डिक्की एवं पीछे सीट में अलग अलग बोरियो में कुल 93 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा परिवहन करना बताया जिसे जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 93 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ गांजा कीमती 9,24,000 रूपये, एक रेडमी नारजो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 5,000 रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन डस्टर कार क्रमांक CG 6 B 3475 कीमती 7,00,000 रूपये कुल जुमला 16,29,000 रूपये जप्त कर विधिवत कार्यवाही करते हुये आरोपियो को गिरफ्तार कर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 126/2022 धारा 20(b) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियो को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया है ।
संपूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विवेक शुक्ला IPS एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री विनोद मिंज के निर्देशन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर के मार्गदर्शन में ASI बलराम साहू, दरबारी राम तारम, आरक्षक सुनील चन्द्रवंशी, तिलक साहू, अनिल बंजारे, सद्दाम सूरज कुर्रे एवं थाना पटेवा स्टाफ द्वारा की गयी है ।
गिरफ्तार आरोपी :-
01 सत्यानंद बेहरा पिता पूर्णचंद बेहरा उम्र 27 साल निवासी ग्राम तोरला थानला झारबंद जिला बरगढ उडिसा
*02 विकास जगत पिता सोनाराम जगत उम्र 19 साल नि