PM Modi in Nepal: लुम्बिनी पहुंचे पीएम मोदी, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेपाल दौरे पर हैं. वह सुबह करीब 10.30 बजे नेपाल के लुम्बिनी पहुंचे. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री ने लुम्बिनी पहुंचकर यहां के प्रख्यात माया देवी मंदिर में गए. कुछ ही देर में वह यहां पूजा अर्चना करेंगे.

पीएम मोदी के दौरे से पहले ही गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी की यह पांचवीं नेपाल यात्रा है. साल 2019 में दोबारा सत्ता में आने के बाद उनकी यह पहली बार नेपाल यात्रा है. प्रधानमंत्री ने भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सुबह कुशीनगर से उड़ान भरी थी.

पीएम मोदी लुम्बिनी में अशोक स्तंभ के सामने दीप प्रज्जवलित करेंगे और बोधि वृक्ष पर जल भी चढ़ाएंगे.

Leave a Reply