छत्‍तीसगढ़ में लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्री कृपया ध्यान दें, आज रद रहेंगी ये आठ ट्रेनें, देखें लिस्‍ट

Train Cancel List

रायपुर। Train Cancellation List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत रायपुर-दुर्ग सेक्शन में कुम्हारी और भिलाई के बीच शुक्रवार को आटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य सुबह नौ बजे से शनिवार की सुबह नौ बजे तक 24 घंटे चलेगा। रेलवे प्रशासन ने यह नान इंटरलाकिंग कार्य करने के लिए आठ लोकल ट्रेनों को रद कर दिया है।

रद की गईं ट्रेनों में रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08267 रायपुर-इतवारी पैसेंजर स्पेशल, नौ सितंबर को इतवारी से चलने वाली ट्रेन नंबर 08268 इतवारी-रायपुर पैसेंजर स्पेशल, रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, डोंगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08717 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल और दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल शामिल हैं।

गंतव्य से पहले समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेनें शुक्रवार को अंतागढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी जबकि दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद रहेगी। इसी तरह से रायपुर से चलने वाली 08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी और दुर्ग से रायपुर और दुर्ग के बीच रद रहेगी।

अंतागढ़ से चलने वाली 08834 अंतागढ़-रायपुर डेमू स्पेशल दुर्ग में समाप्त होगी और दुर्ग एवं रायपुर के बीच रद रहेगी। रायपुर से चलने वाली 08833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी और रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद रहेगी। रायपुर से चलने वाली 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ स्पेशल दुर्ग से प्रारंभ होगी और रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद रहेगी।

Leave a Comment

%d bloggers like this: