‘मां-बाप को ना सही, मगर हमें है आपकी चिंता’, कहते हुए पुलिस अधिकारी सीज कर दी बाइक – देखिए वीडियो

Toran Kumar reporter.25.5.2023/✍️

सोशल मीडिया में अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते हैं, जब स्टंट के चक्कर में युवा अपनी जान तक खतरे में डाल लेते हैं. कई मामलों में ऐसे यूट्यूबर और ब्लॉगर की सड़क हादसों में मौत तक गई. हैरानी की बात है कि ऐसे जानलेवा हादसों के बावजूद युवा स्टंट करने से बाज नहीं आते. सोशल मीडिया में अभी एक ऐसे ही यूट्यूबर का वीडियो वायरल है, जो लखनऊ की सड़कों पर स्टंट करते हुए कैमरे में कैद हो गया. मगर इससे पहले कि वो कोई खतरनाक स्टंट कर पाता उसे पुलिस इंस्पेक्टर ने पकड़ लिया.

मां-बाप को नहीं, मगर पुलिस को है चिंता

पूरी घटना का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. इसमें स्टंटबाज लड़का पुलिस अधिकारी के सामने खड़ा है, जो बाइक छोड़ने की अपील करता नजर आता है. मगर पुलिस अधिकारी उसे खूब फटकार लगाता है. उससे कहा कि माता-पिता को उसकी चिंता नहीं है, मगर पुलिस को उसकी चिंता है और इसलिए उसकी बाइक जब्त की जाएगी. इसपर लड़का बाइक देने की विनती करता है, मगर पुलिस अधिकारी ने उसकी बाइक वापस देने से इनकार कर दिया

वीडियो में आगे देखेंगे कि लड़के की बाइक जब्त करने के बाद पुलिस अधिकारी कहते हैं कि उन्हें चिंता है. फिर चाहे उसके मां-बाप को चिंता हो या ना हो. इंस्पेक्टर सुधीर लड़के को समझाते हुए आगे कहते हैं कि वो एक पहिए पर उछाल कर गाड़ी से स्टंट कर रहा है, वो बहुत खतरनाक है. इसलिए उसे कुछ ना हो, पुलिस उसकी बाइक सीज कर रही है.

Leave a Comment

%d