NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की धरती पर पाकिस्तान ने मेहमान टीम को चौंकाकर रख दिया. ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबानों को 5 विकेट से मात दे दी और सीरीज अपने नाम कर ली. इस मैच में पाकिस्तानी स्पीड स्टार हारिस रउफ, केन विलियमसन की टीम पर कहर बनकर टूट पड़े. उन्होंने मैच के दौरान 150 किमी की रफ्तार से ऐसी गेंद फेंकी कि बल्लेबाज भी संभल नहीं पाया और अपना बैट ही तुड़वा बैठा. हारिस रउफ की बॉलिंग का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ग्लेन फिलिप्स का तोड़ा बल्ला
मैच के छठे ओवर में हारिस रउफ गेंदबाजी कर रहे थे और उनका सामना ग्लेन फिलिप्स कर रहे थे. रउफ ने इस दौरान 150 किमी की रफ्तार से ऐसी गेंद फेंकी कि बल्लेबाज का बैट ही टूट पड़ा. उनकी गेंद बल्लेबाज को बुलेट की तरह लगी जिससे वो बिल्कुल भी संभल नहीं सका. रउफ ने मैच में कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए. साथ ही 2 विकेट भी झटके. उन्होंने पाकिस्तान को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.
https://twitter.com/pakcrichd/status/1580748030176739328?t=Llw18lo-GN3cRG2eg5wJlQ&s=19
बता दें कि केन विलियमसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों का लक्ष्य रखा था. काफी लड़खड़ाने के बाद पाकिस्तान ने इस रोमांचक मुकाबले को जीत लिया. विलियमसन ने अपनी टीम के लिए अर्द्धशतकीय पारी भी खेली, लेकिन वो बेकार चली गई. पाकिस्तान की टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बाकी टीमों को चेता दिया है कि उन्हें हल्के में लेने की भूल ना करें. विश्व कप में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत के साथ 23 अक्टूबर को होने वाला है.