somdewanan
कुलगाम. दक्षिण कश्मीर स्थित कुलगाम में भाजपा नेता और सरपंच सज्जाद अहमद खांडे की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. भाजपा नेता सज्जाद अहमद खांडे पर कुलगाम जिले के वेसु में उनके घर के बाहर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक सरपंच कई अन्य सरपंचों के साथ एक प्रवासी शिविर में रह रहा था. हालांकि, उन्होंने अपने घर जाने का फैसला किया और वेसु के लिए रवाना हो गए. जब वह अपने घर से सिर्फ 20 मीटर की दूरी पर थे तभी उन पर हमला हो गया.
48 घंटे से भी कम समय में यह दूसरा हमला है. इससे पहले भाजपा सरपंच आरिफ अहमद पर 4 अगस्त की शाम को अख़ान काजीगुंड में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. निवर्तमान लेफ्टिनेंट गवर्नर जीसी मुर्मू ने कहा कि ‘हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हमने देखा कि बहुत सारे आतंकवादी हाल ही में मारे गए. आतंकियों का यह हमला उनकी हताशा को दिखाता है. जहां भी आवश्यकता जरूरत है, हम सिक्योरिटी दे रहे हैं.’
जुलाई में आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा इलाके में भाजपा नेता वसीम अहमद बारी, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तीनों पर बांदीपुरा के एक पुलिस स्टेशन के पास बारी की दुकान के बाहर आतंकवादियों ने हमला किया था.
इससे पहले 8 जून को अनंतनाग जिले के लरकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस के सदस्य अजय पंडित की उनके गांव में हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर सरपंच अजय पंडित के हत्यारों को मार गिराया था.