BREAKING: श्रीनगर के नौगाम में 15 अगस्‍त से पहले हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत

BREAKING: श्रीनगर के नौगाम में 15 अगस्‍त से पहले हमला, दो पुलिसकर्मियों की मौत

somdewangan

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। श्रीनगर के नौगाम में पुलिस पार्टी पर हमला हुआ है। आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। और एक जवान घायल की खबर सामने आई है। ये हमला किन आतंकियों ने किया और वो किस संगठन के थे, इसको लेकर अभी जानकारी आनी बाकी है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी और सेना के काफिले पर हमलों में तेजी आई है। अभी दो दिन पहले ही बारामूला के सोपोर में एक सेना की टुकड़ी पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान घायल हुआ था।
आतंकियों की ओर से सेना-CRPF और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साझा पार्टी पर हमला किया गया था। आतंकियों की ओर से लगातार गोलीबारी की गई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया। इस दौरान आतंकी भागने में सफल हुए थे।
शहीद हुए दोनों पुलिसकर्मियों की पहचान मोहम्मद अशरफ और इश्फाक अहमद के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंच गए हैं और इलाके को घर कर छानबीन शुरू कर दी है।

National