somdewangan
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस विधायक समरेश दास की कोरोना से मौत हो गई है। पिछले दिनों ही उनका कोरोना टेस्ट हुआ था और पॉजिटिव पाए जाने के बाद एएमआरआई अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह विधायक समरेश दास का निधन हो गया। आपको बता दें कि समरेश दास के निधन के साथ ही बंगाल में कोरोना से किसी टीएमसी विधायक की यह दूसरी मौत है। समरेश दास पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। इससे पहले तमनोश घोष की कोरोना से मौत हो गई थी।