BREAKING : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हुए संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

BREAKING : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हुए संक्रमित, अस्पताल में भर्ती

somdewangan

हैदराबाद। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को कोरोना के लक्षण दिखने के बाद कराई गई जांच में पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि बीते दिनों में दो भी उनके संपर्क में आए हैं, वह कोरोना संक्रमण की जांच करवा लें और खुद को आइसोलेट कर लें।

National