16 अगस्त से भक्तों के लिए खुलेगा मां वैष्णो देवी का दरबार, जानिए प्रति दिन कितने तीर्थयात्री करेंगे दर्शन

somdewangan

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते जम्मू कश्मीर में माता वैष्णों देवी की यात्रा पर पाबंदी लगी दी गई थी। लेकिन अब आखिरकार इसे फिर से सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शूरू करने की इजाजत दे दी गई है। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ऐलान किया है कि वैष्णों देवी की यात्रा 16 अगस्त से शूरू होगी। श्री माता वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा को लेकर अपनी तैयारियां महीने की शुरुआत में ही शुरू कर दी थी। मंदिर को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है और कोरोना महामारी को लेकर जारी की गई सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है ताकि यहां आने वाले श्रद्धालू माता वैष्णों देवी के सुरक्षित दर्शन कर सके।
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार अधिकतम 500 श्रद्धालु ही मंदिर में आ सकते हैं, जम्मू कश्मीर के बाहर से इससे ज्यादा श्रद्धालुओं को आने की इजाजत नहीं दी गई है। मंदिर में दर्शन करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पहले ही शुरू कर दिया गया है। श्रद्धालु सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, ताकि मंदिर के काउंटर पर लोगों की भीड़ ना हो। लिहाजा अगर आप मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आप भी ऑनलाइन श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। प्रशासन के इस फैसले का कटरा के लोगों ने स्वागत किया है। लोगों में इस बात की खुशी है कि मंदिर के खुलने से इनका बिजनेस एक बार फिर से शुरू होगा और रोजगार वापस लौटेगा। कटरा के निवासियों का कहना है कि सरकार को और अधिक श्रद्धालुओं को यहां आने की अनुमति देनी चाहिए। अगर लोग अपना कोरोना वायरस का टेस्ट कराकर आ रहे हैं और यह निगेटिव है तो फिर सरकार को जम्मू कश्मीर के बाहर से आने वाले अधिक लोगों को मंदिर दर्शन की अनुमति देनी चाहिए।

National