सोती हुई पत्नी को पति ने दम घोंटकर मार डाला, बेटी से बोला- मत रो, नई मां ला दूंगा

सोती हुई पत्नी को पति ने दम घोंटकर मार डाला, बेटी से बोला- मत रो, नई मां ला दूंगा

somdewangan

वडोदरा। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान नींद से उठी बेटी जब मां के लिए रोने लगी तो हत्यारे बाप ने कहा कि, मत रो। मैं तेरे लिए नई मां ला दूंगा। दिल दहला देने वाला यह मामला वडोदरा​ स्थित बरानपुरा के चुनारावास का है। जहां पत्नी के अवैध संबंध होने के शक में पति ने अपने दोस्तों की मदद से उसे मौत के घाट उतार दिया।

पति ने पत्नी का कत्ल किया
बतादे की अब 13 साल की किशोरी बिन मां के रह गई है। सूचना मिलने पर पुलिस उनके घर आई और लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं, बेटी ने अपनी मां के बारे में जानकारी मीडिया को दी। जिस महिला की हत्या हुई, उसकी पहचान सपनाबेन अमित चुनारा के तौर पर हुई है।

वडोदरा की घटना
सपनाबेन अपने पति अमित के साथ बरानपुरा के चुनारावास में रहती थी। उनकी तीन संतानें 15 वर्षीय इशिका एवं 13 वर्षीय जिगीशा नाम की 2 बेटियां एवं 11 साल का बेटा निकुल हैं। बेटी इशिका खंभात तहसील के अकबरपुर में रहती थी। जबकि, जिगीशा और निकुल माता-पिता के साथ रहते थे। पिछले कुछ समय से पति अमित को सपना का खंभात के रिकी सोलंकी नामक युवक के साथ अवैध संबंध होने का शक होने लगा। जिसके चलते आए दिन दोनों में झगड़े होने लगे।

दोस्तों को लाकर की हत्या
बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की सुबह सपना गहरी नींद में सो रही थी। तभी अमित अपने दो दोस्तों के साथ आया। उसने सपना के मुंह को तकिये से दबाकर उसको मारने का प्रयास किया। सपना की चीखें सुनकर बेटी जिगीशा उठकर रोने लगी। तब बेटी को रोता हुआ देखकर भी हत्यारे का दिल नहीं पिघला। उल्टा उसने बेटी को कहा कि, ‘तुम्हारे लिए नई मां ला दूंगा। इसे तो मार ही देने दो।’

बेटी से यह बोला बाप
हत्यारा बाप यहीं नहीं रुका, मां को मारते हुए उसने बेटी से कहा कि, ”तूने किसी को इस बारे में बताया तो तुझे भी मार दूंगा। धीरज रख मैं नई मां ला दूंगा।” इस तरह उसने सपना को जान से मार दिया। उसके बाद अपने दोस्तों को रुपये देकर वहां से फरार हो गया।

बेटी ने बताई वारदात की कहानी
हत्या की वारदात के बारे में खुलासा करते हुए जिगीशा ने बताया कि, पापा घर पर अपने दो दोस्तों के साथ आए थे। जिनमें से एक मेरी मां की छाती पर बैठ गया और फिर पापा ने मम्मी के मुंह को तकिए से दबा दिया। मां की सांसें रुकने लगी। उसका दम घुट रहा था। कुछ देर तक उसके पैर हिले और आखिर में मर गई।

घर पर लग गई भीड़
इस घटना के बाद जिगीशा के घर पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी। सबको सपनाबेन की मौत के बारे में पता चल गया। पुलिस आ पहुंची। साथ ही जिगीशा के ननिहाल में भी फोन कर दिया गया। जिसके चलते मृतका का भाई अनिल और अन्य संबंधी वहां आ गए। पुलिस हत्यारोपी पति को खोजने में जुट गई।

National