राम मंदिर भूमि पूजन से पहले MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हुए ट्विटर पर भगवाधारी, देखें तस्वीरें

राम मंदिर भूमि पूजन से पहले MP के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हुए ट्विटर पर भगवाधारी, देखें तस्वीरें

somdewangan

अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन की तैयारियां अपने अंतिम पड़ाव पर है और मेहमानों का आना शुरू हो गया है। इस बीच पांच अगस्त यानी कल बुधवार को रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन से पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ पूरी तरह से भगवाधारी हो गए हैं। दरअसल, कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी नई तस्वीर लगाई है, जिसमें वह भगवा रंग के कपड़े में दिख रहे हैं। बता दें कि कल पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे।
कमलनाथ ने अपने ट्विटर पर अपने प्रोफाइल फोटो से लेकर कवर फोटो तक को बदल दिया है। दोनों ही तस्वीरों में वो भगवा रंग के वस्त्र पहने नजर आ रहे हैं। मंगलवार को उन्होंने एक भगवा तस्वीर लगाई, जिसके कैप्शन में लिखा, न्यू प्रोफाइल पिक।
वहीं, उसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- श्रीराम के हनुमान करो कल्याण। दरअसल, कांग्रेस नेता कमलनाथ मध्य प्रदेश की समृद्धि और कल्याण के लिए आज हनुमान चालीसा पाढ़ कर रहे हैं जिसकी जानकारी उन्होंने सोमवार को दी थी।
सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा था, ‘प्रिय प्रदेश वासियों, मैं आप सभी की उन्नति एवं खुशहाली के लिए कल सुबह 11 बजे “हनुमान चालीसा” का पाठ करूंगा मेरा निवेदन है कि आप सब भी अपने अपने घर या नज़दीकी मंदिर जाकर प्रभु हनुमान जी की पूजा करें और मध्य प्रदेश की खुशहाली की कामना करें.. “राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की’।

गौरतलब है कि 31 जुलाई को कमलनाथ ने एक वीडियो संदेश के जरिए कहा था, ‘मैं अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूं। देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है, ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है।’

Madhyapradesh National