मुंबई में भारी बारिश और हाईटाइड का अलर्ट, 4.47 मीटर तक उठ सकती है समंदर की लहरें

मुंबई में भारी बारिश और हाईटाइड का अलर्ट, 4.47 मीटर तक उठ सकती है समंदर की लहरें

somdewangan

नई दिल्ली: मुंबई और थाणे जिले में पिछले 24 घंटों से भारी बारिश ने आम जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश आज सुबह तकरीबन 8.30 बजे बंद हुई। मौसम विभाग की ओर से संभावना जाहिर की गई है कि आने वाले 24 घंटो में बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा। थाणे में अगले 24 घंटों में 120 मिलीमीटर तक भारी बारिश हो सकती है। ताजा सैटेलाइट की तस्वीरें इस बात की ओर इशारा करती हैं कि कोंकण, मुंबई, थाणे में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से मुंबई में हाई टाइड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार समंदर की लहरें 4.75 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं। इस चेतावनी के बाद मौसम विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, प्र्शासन और पुलिस सहित सभी एजेंसियों की इसपर पैनी नजर है। लोगों को हिदायत दी गई है कि वह अपने घर में ही रहें। समंदर के तटों को खाली करा दिया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि महाराष्ट्र के आंतरिक भागों और कोंकण क्षेत्र में 23 अगस्त तक यही स्थिति बनी रहेगी। मुंबई मौसम विभाग के डेप्युटी डायरेक्टर जनरल ने कहा कि यह ट्रेंड अगले 24 घंटों तक बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पड़ोसी जिले रायगढ़ में भी 122.20 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई। रायगढ़ के अलीबाग वेदर स्टेशन में पिछले 24 घंटों में 49 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की थी वहीं कोंकण के रत्नागिरी में 83.6 मिलीमीटर तक की बारिश दर्ज की गई। पालघर स्थित दहानू में 67.4 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई।

National