somdewangan
नई दिल्ली: कहते हैं जानवरों में कुत्ते ही इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. वह अपने मालिक के लिए कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा ही एक कुत्ता पिछले दिनों केरल के इडुक्की में हुए भूस्खलन के बाद सामने आया था. इस भूस्खलन में एक परिवार लापता हो गया था. इसके बाद उनका कूवी नाम का कुत्ता उन्हें खोजने में जुट गया था. वह उनके इंतजार में कई दिनों तक भूखा-प्यासा रहा था. अब केरल के ही एक पुलिस अफसर ने उसे अडॉप्ट कर लिया है.
यह पुलिस अफसर हैं डॉग स्क्वाड के ट्रेनर अजीत माधवन. उन्होंने इस भूखे-प्यासे कुत्ते को अडॉप्ट करने के लिए वन विभाग और जिला प्रशासन से अनुमति भी ले ली है. जब केरल के इडुक्की में बारिश के कारण भूस्खलन आया था तो वहां कई परिवार मलबे में दब गए थे. इसके बाद यह देखा गया था कि कूवी लगातार एक ही जगह पर जाकर बार-बार रुक जाता था. ऐसे में जब उस जगह की खुदाई की गई तो वहां से एक बच्चे का शव मिला था. यह उसी परिवार का बच्चा था, जिसने कूवी को पालकर बड़ा किया था.
यह देखकर पुलिस अफसर अजीत माधवन और गांववालों से रहा नहीं गया. इसके बाद अजीत माधवन ने कूवी को अडॉप्ट करने का निर्णय लिया था. अब कूवी भी नया घर पाकर पहले से बेहतर लग रहा है. बता दें कि केरल के इडुक्की में हुई बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कई मकान दब गए थे. इसमें 43 से अधिक लोगों की मौत हुई थी.