somdewangan
नई दिल्ली। भगवान राम मंदिर निर्माण के लिए आज अयोध्या में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री ने मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान भूमि पूजन करा रहे मुख्य पुजारी ने कहा कि भूमि पूजन के लिए यहां कुल 9 ईंटें रखी गई हैं, ये ईंटें भगवान राम के भक्तों ने पूरे देश और दुनिया से 1989 में भेजी थी। कुल लाख 75 हजार ईंटें राम भक्तों की ओर से दुनियाभर से यहां भेजी गई हैं। जिसमे से 100 ईंटों पर जय श्री राम लिखा हुआ है।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन का कार्यक्रम किया और मंदिर की नींव रखी। भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने पारिजात का पौधा लगाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास समेत सिर्फ पांच लोग मंच पर मौजूद रहे। वहीं, इस भव्य कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें 36 आध्यात्मिक परंपराओं से संबंध रखने वाले 135 संत भी शामिल हैं। राम मंदिर के शिलान्यास समारोह का शुभ मुहूर्त 32 सेकेंड का था जो बुधवार दोपहर 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड तक रहा। भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना की। यहां हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत बाबा प्रेमदास महाराज ने उनका सम्मान किया। गद्दीनशीन प्रेमदास महाराज ने पीएम को भगवान राम के नाम का शॉल, चांदी का मुकुट और पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने भूमि पूजन स्थल के लिए रवाना होने से पहले अयोध्या के प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा अर्चना भी की थी।