भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर जारी किया स्मारक डाक टिकट

भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर जारी किया स्मारक डाक टिकट

somdewangan

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (5 अगस्त) पूजा अर्चना के बाद राम मंदिर की आधारशिला रखी। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पूरा होने और पीएम के आधारशिला रखने के बाद विधिवत रूप से राम मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। मंदिर के शिलान्यास के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंदिर का ये डाक टिकट जारी किया जा रहा है। जिसका लोकार्पण पीएम मोदी ने किया।
भूमि पूजन के बाद अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इतने बड़े कार्य और राम मंदिर के शुभ भूमि पूजन के लिए उन्हें चुना। करोड़ों लोगों को इस बात का विश्वास ही नहीं हो रहा होगा कि वो अपने जीते-जी इस कार्य को शुरु होते हुए देख रहे हैं। राम जन्मभूमि आज मुक्त हुई है और आज पूरा भारत राममय हो गया है।
पीएम ने कहा कि बरसों तक रामलला टेंट में रहे थे, लेकिन अब भव्य मंदिर बनेगा। गुलामी के कालखंड में आजादी के लिए आंदोलन चला है, 15 अगस्त का दिन उस आंदोलन का और शहीदों की भावनाओं का प्रतीक है। ठीक उसी तरह राम मंदिर के लिए कई-कई सदियों तक पीढ़ियों ने प्रयास किया है, आज का ये दिन उसी तप-संकल्प का प्रतीक है। राम मंदिर भूमि पूजन के लिए आज सुबह पीएम मोदी अयोध्या पहुंचे थे। साकेत महाविद्यालय में बने हेलीपैड पर उनके हेलीकॉप्टर ने लैंड किया। इसके बाद करीब पौने बारह बजे पीएम मोदी ने अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा अर्चना की। हनुमानगढ़ी का दर्शन के बाद पीएम मोदी ने रामलला की प्रक्रिमा की और पारिजात का पौधा लगाया। रामलला के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के अनुष्ठान में हिस्सा लिया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने शुभ मुहूर्त में राम मंदिर की आधारशिला रखी।

National