बारामूला में आतंकी हमला, एक पुलिस अफसर और दो जवान शहीद

बारामूला में आतंकी हमला, एक पुलिस अफसर और दो जवान शहीद

somdewangan

नई कश्मीर: कश्मीर घाटी में सेना ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है, जिसमें कई आतंकी कमांडर मारे गए हैं। इस वजह से इन दिनों घाटी में आतंकी बौखलाए हुए हैं। साथ ही सुरक्षाबलों को लगातार निशाना बना रहे हैं। सोमवार सुबह कश्मीर के बारामुला जिले में आतंकियों ने फिर से सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर हमला किया। जिसमें एक पुलिस अधिकारी और 2 जवान शहीद हो गए।
जानकारी के मुताबिक बारामुला जिले के क्रेइरी इलाके में सोमवार सुबह सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम तैनात थी। तभी घात लगाकर आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया और अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें सीआरपीएफ की 119 बटालियन के दो जवान घायल हो गए, जिन्होंने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी भी शहीद हुए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना के बाद से आतंकी वहां से फरार होने में कामयाब रहे। घटना के तुरंत बाद सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और सीआरपीएफ ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि हमले में किस आतंकी संगठन का हाथ था। इसके अलावा अन्य नाका पार्टियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
आपको बता दें कि चार दिनों के अंदर ये दूसरा बड़ा हमला है। इससे पहले शुक्रवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके में नौगाम बाईपास पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया था। जिसमें दो पुलिसकर्मी शहीद हुए थे। उस हमले में जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया गया था।

National