somdewangan
एक तरफ कोरोना से पूरी दुनिया में लोग डरे और घबराए हुए हैं वहीं इस दौर में कुछ खबरें ऐसी भी आ रही हैं जो उम्मीद की किरण जगाती हैं। ऐसी ही खबर तमिलनाडु से आई है जहां एक भीख मांगने वाले साधु ने दरियादिली की मिसाल पेश की है। मदुरई के रहने वाले पूलपांडियान ने कोविड-19 राहत कोष में 90 हजार की रकम दान की है। जिलाधिकारी को रकम जमा करने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि जिलाधिकारी ने उन्हें सामाजिक कार्यकर्ता कहा है।
मई में भी कर चुके हैं दान
पूलपांडियन ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। इसके पहले मई में भी वे तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कोविड के लिए 10 हजार रुपये की रकम दान में दी थी। इसके तीन महीने बाद ही एक बार फिर उन्होंने कोविड-19 राहत कोष में 90 हजार रुपये की रकम दान कर ये संदेश दिया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम सब साथ हैं।b