राजस्थान में जारी सियासी संकट (Rajasthan Political Crisis) के बीच कांग्रेस नेता () ने बुधवार को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल ली। उन्होंने मुख्यमंत्री () की मौजूदरी में पदभार ग्रहण किया। राजस्थान कांग्रेस के नए प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पदभार ग्रहण करने पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री () ने बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि डोटासरा कार्यकर्ताओं का पूरा मान सम्मान रखेंगे।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने गोविंद सिंह डोटासरा को ट्वीट करते हुए बधाई दी। पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा, “डोटासरा को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने पर बधाई।” उन्होंने आगे लिखा, “मुझे उम्मीद है की आप बिना किसी दबाव या पक्षपात के उन कार्यकर्ताओं, जिनकी मेहनत से सरकार बनी है, उनका पूरा मान-सम्मान रखेंगे।”
सरकार गिराने की कोशिश के आरोप में पार्टी ने सचिन पायलट को हटा दिया
बता दें, कांग्रेस ने अशोक गहलोत सरकार को गिराने के षड्यंत्र में शामिल होने के आरोप में पायलट को प्रदेशाध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री पद से हटाया दिया था। उनकी जगह पर डोटासरा को नया प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है। डोटासरा ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया।
गहलोत बोले- यह लड़ाई हम जीतेंगे
सीएम गहलोत ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा पदभार ग्रहण करने के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। गहलोत ने कहा कि पार्टी से बगावत करने वालों को माफी को लेकर फैसला आलाकमान को करना है। उन्होंने कहा, “यह लड़ाई हम जीतेंगे और जिन लोगों ने पार्टी को धोखा दिया है वे या तो वापस आ जाएंगे, माफी मांग लेंगे पार्टी आलाकमान से कि गलती हो गई। आलाकमान जो भी फैसला करे हमें मंजूर होगा, लेकिन हम चाहेंगे जनता के विश्वास को तोड़े नहीं।”