देश को बर्बाद कर रहे हैं पीएम मोदी: राहुल

देश को बर्बाद कर रहे हैं पीएम मोदी: राहुल

नई दिल्ली
राहुल गांधी (Rahul Gandhi News) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर अपने हमले लगातार जारी रखे हुए हैं। कल राफेल पर तीन सवाल पूछने के बाद आज ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है। राहुल ने रोजगार, अर्थव्यवस्था (Indian Economy) जीएसटी का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं।

चार सवाल पूछ, पीएम मोदी को फिर घेरा
राहुल ने ट्वीट चार सवाल ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, ‘मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। 1- नोटबंदी, 2- GST, 3-कोरोना महामारी में दुर्व्यवस्था, 4- अर्थव्यवस्था और रोजगार का सत्यानाश।’

राहुल लगातार कर रहे हैं पीएम पर हमला
बता दें कि राहुल गांधी पिछले काफी समय से लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं। राहुल राफेल से लेकर अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं। जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताने वाले राहुल ने अपने ट्वीट में इसका भी जिक्र किया है। बता दें कि जीएसटी के बकाए भुगतान पर राज्यों की केंद्र से ठनी हुई है। केंद्र सरकार ने पहली बार सार्वजनिक तौर पर यह स्वीकारा है कि जीएसटी के तहत निर्धारित कानून के तहत राज्यों की हिस्सेदारी देने के लिए उसके पास पैसे नहीं है। जीएसटी सिस्टम 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया था।

राफेल पर भी उठाए थे सवाल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (
) ने देश को 5 लड़ाकू राफेल जेट मिलने पर वायुसेना को बधाई दी लेकिन साथ ही सरकार से सवाल भी पूछे थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘राफेल के लिए वायुसेना को बधाई। इस बीच, सरकार क्या इसका जवाब दे सकती है- 1) प्रति विमान 526 करोड़ रुपये के बजाय 1670 करोड़ रुपये की कीमत क्यों पड़ी? 2) कुल 126 विमानों के बजाय 36 विमान क्यों खरीदे गए? 3) HAL (हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड) के बजाय दिवालिया हो चुके अनिल (अंबानी) को 30 हजार करोड़ रुपये का ठेका क्यों दिया गया?’

National