somdewangan
नई दिल्ली: तेलंगाना में 48 घंटे के अंदर आग लगने की दूसरी बड़ी घटना सामने आई है, जहां शनिवार रात डंडीगल इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि 8 फायर टेंडर को मोर्चा संभालना पड़ा। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं, हालांकि फैक्ट्री को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ है। जिस जगह पर ये फैक्ट्री स्थित है, वहां से कुछ ही दूरी पर एयरफोर्स एकेडमी है।
जानकारी के मुताबिक तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले के डंडीगल इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री है। शनिवार रात को फैक्ट्री के अंदर से धुंआ निकलते हुए देखा गया। कुछ ही देर बाद वहां आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया, तब जाकर हालात काबू हुए। गनीमत रही कि हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एयरफोर्स एकेडमी है।
आपको बता दें कि गुरुवार देर रात श्रीशैलम स्थित पॉवर स्टेशन में आग लग गई थी। अधिकारियों के मुताबिक ये आग हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्लांट के यूनिट नंबर 4 में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। जिसके बाद मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाना पड़ा। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। श्रीशैलम पॉवर प्लांट कृष्णा नदी पर स्थित है जो आंध्र और तेलंगाना को विभाजित करता है। आग तेलंगाना की तरफ वाले लेफ्ट पॉवर बैंक में लगी थी।