जन्माष्टमी पर वृंदावन में पुजारी समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, इस्कॉन मंदिर हुआ सील

जन्माष्टमी पर वृंदावन में पुजारी समेत 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, इस्कॉन मंदिर हुआ सील

somdewangan

वृंदावन: कोरोना संक्रमण इस वक्त चरम पर है और अपना असर हर ओर दिखा रहा है। देश भर में लोग इससे प्रभावित है। और जकड़ में आ रहे हैं। रामनवमी के पहले से शुरू हुआ कोरोना अब कृष्ण जन्माष्टमी तक पहुंच गया है। यहां तक कि मथुरा-वृंदावन में भी आफत मचा रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर कोरोना ने वृंदावन स्थित इस्कॉन में अपना डेरा जमा लिया है।
वृदावनः कोरोना संक्रमण इस वक्त चरम पर है और अपना असर हर ओर दिखा रहा है। देशभर में लोग इससे प्रभावित हैं और जकड़ में आ रहे हैं। रामनवमी के पहले से शुरू हुआ कोरोना अब कृष्ण जन्माष्टमी तक पहुंच गया है। यहां तक कि मथुरा-वृंदावन में भी आफत मचा रहा है। जन्माष्टमी के मौके पर कोरोना ने वृंदावन स्थित इस्कॉन में अपना डेरा जमा लिया है।
मंदिर के पुजारी भी संक्रमित
जानकारी के मुताबिक, जन्माष्टमी के त्योहार से पहले वृंदावन (उत्तर प्रदेश) स्थित इस्कॉन मंदिर को सील कर दिया गया है। मंदिर के पुजारी समेत 22 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद यह फैसला लिया गया।
देशभर में 11-12 अगस्त को धूम धाम से कृष्ण जन्म के महोत्सव को मनाने की तैयारी है, वहीं कोरोना संक्रमण के कारण यहां काम करने वाले स्टाफ और संस्था से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
एक शख्स पाया गया था संक्रमित
मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया, उसके बाद उनके संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट करने के बाद उनकी भी कोरोना जांच कराई गई थी। सभी की रिपोर्ट आने के बाद मंदिर परिसर को सील करने का फैसला लिया गया।
इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां थीं, हालांकि भक्तों को दर्शन की अनुमति नहीं थी अभी, लेकिन अब कोरोना के कारण मंदिर परिसर को सील किया गया है।

National