चांदी के फावड़े से रखी जाएगी राम मंदिर की नींव, मेहमानों को प्रसाद में मिलेंगी ये चीजें

चांदी के फावड़े से रखी जाएगी राम मंदिर की नींव, मेहमानों को प्रसाद में मिलेंगी ये चीजें

somdewangan

अयोध्या. राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में बरसों का इंतजार आज खत्म हुआ. आज राम मंदिर के निर्माण की नींव रखी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राम मंदिर के भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumi Pujan) के लिए अयोध्या रवाना हो चुके हैं. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण यहां पर श्रीराम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन में सीमित संख्या में भी विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया गया है. अनुष्ठान में शामिल होने वाले सभी विशिष्ट अतिथियों को उपहार और प्रसाद भी मिलेंगे.

श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट के मुताबिक, भूमि पूजा अनुष्ठान में शामिल होने वाले हर मेहमान को बॉक्स में रघुपति लड्डू और चांदी का एक सिक्का दिया जाएगा. चांदी के सिक्के के एक तरफ राम दरबार की छवि है, जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान हैं. दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न है.

silver coin

भूमि पूजन में आने वाले अतिथियों को चांदी का ये सिक्का दिया जाएगा.

राम मंदिर के भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44 बजे है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है. सुरक्षा के लिहाज से सेक्यूरिटी कोड से एंट्री का प्रबंध किया गया है. मंदिर के शिलान्यास के लिए आज चांदी के फावड़े और कन्नी का इस्तेमाल किया जाएगा.

पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट बांट रहा रघुपति लड्डू
पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं को रघुपति लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित करेगा. लड्डुओं के 1 लाख से भी ज्यादा पैकेट तैयार किए गए हैं. ट्रस्टी आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि 1 लाख में से 51 हजार लड्डू राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को बांटे जाएंगे.

RAM MANDIR 5

पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट बांट रहा रघुपति लड्डू.

भूमि पूजन में शामिल हो रहे हैं ये लोग
भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंनदीबेन समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम के लिए केवल 175 लोगों को न्योता भेजा गया है. अतिथियों को जो निमंत्रण मिला है, उनके कार्ड पर एक कोड लिखा है, जो सुरक्षा के मद्देनजर डिजाइन किया गया है.

भूमि पूजन में शामिल नहीं होंगे राम मंदिर आंदोलन के ये बड़े चेहरे
राम मंदिर के लिए रथ निकालने वाले और बाबरी मस्जिद को गिराने की साजिश रचने के आरोपों का सामना करने वाले लालकृष्ण आडवाणी वहां नहीं होंगे. बाबरी मस्जिद गिराने के आडवाणी के सह-आरोपी मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती भी कोरोना संकट के चलते भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं होंगे.

ram mandir

चांदी के इस फावड़े से रखी जाएगी मंदिर की नींव

अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल बनेंगे यजमान
5 अगस्त को भूमि पूजन के दौरान शिलापट का भी अनावरण होगा. साथ ही डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. मंच पर पीएम मोदी के साथ ही महंत नृत्य गोपालदास, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत उपस्थित रहेंगे. इस दौरान अशोक सिंघल के भतीजे सलिल सिंघल यजमान बनेंगे.

National Uttarpradesh