somdewangan
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी कोरोना के बढ़ते मामलों, भारत-चीन सीमा विवाद समेत कई मुद्दों पर केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं। कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ देर पहले ट्वीट किया और मोदी पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट करके केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कोरोना को लेकर तैयार नहीं हैं और यह काफी चिंताजनक है। गुरुवार को देश में कोरोना को मामले 33 लाख के आंकड़े को पार कर गए, जिसके बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करके सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, कोविड वैक्सीन को लेकर एक निष्पक्ष और समावेशी रणनीति अबतक तैयार हो जानी चाहिए थी, लेकिन सरकार की ओर से इसको लेकर अभी तक कोई संकेत नहीं दिए गए हैं। भारत सरकार की यह लापरवाही काफी चिंताजनक है।
इससे पहले राहुल ने कोरोना के चलते बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। ट्विटर पर राहुल गांधी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा ‘1 नौकरी, 1000 बेरोजगार…क्या कर दिया देश का हाल’। इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट को शेयर किया है। इससे पहले भी बेरोजगारी को लेकर राहुल मोदी सरकार पर निशाना साध चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था कि ‘पिछले 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं। 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।
दरअसल पीएम मोदी की ओर से 11 जुलाई को एक जॉब पोर्टल शुरू किया गया था। जिस पर 40 दिनों में 69 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया, लेकिन सिर्फ दो प्रतिशत लोगों को ही रोजगार ऑफर हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक पोर्टल पर रजिस्टर 1.49 लाख लोगों को काम की पेशकश हुई थी, लेकिन कोरोना काल की वजह से सिर्फ 7700 ही ज्वाइन कर पाए। इसमें 14 अगस्त से लेकर 21 अगस्त तक 7 लाख लोगों के आवेदन मिले थे, लेकिन इस एक हफ्ते में सिर्फ 691 लोगों को नौकरी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक पोर्टल पर 514 कंपनियां रजिस्टर्ड हैं, जिसमें से 443 कंपनियों ने 2.92 लाख नौकरियों पेश की हैं।