कोरोना के चलते इन शहरों में सख्त हुए प्रतिबंध, आज रात से बदल जाएंगे ये नियम

कोरोना के चलते इन शहरों में सख्त हुए प्रतिबंध, आज रात से बदल जाएंगे ये नियम

somdewangan

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंजाब सरकार ने एक बार फिर सख्ती हो गई है। पंजाब सरकार ने राज्य के कई अतरिक्त प्रतिबंध लगाने का ऐलान ​​कर दिया है। पंजाब सरकार कहा कि कोरोना का संक्रमण रफ्तार कम नही हुआ तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन किया जा सकता है।
फिलहाल के लिए कैप्टन अमरिंदर सरकार ने अगले आदेशों तक 18 अगस्त से जालंधर, लुधियाना और पटियाला में अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। बता दें कि सीएम अमरिंदर सिंह ने आज (18 अगस्त) कोरोना वायरस पर एक समीक्षा बैठक की जिसमें कई अहम फैसले लिए गए।
पंजाब सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह प्रतिबंध 18 अगस्त की रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक गैर-आवश्यक गतिविधियों के लिए व्यक्तियों की आवाजाही पर लगाया जाएगा। इस दौरान रेस्टोरेंट, होटल और अन्य हॉस्पिटैलिटी यूनिट रात 8.30 बजे तक खुलीं रहेंगी। दुकानें और शॉपिंग मॉल रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। शॉपिंग मॉल के अंदर बने रेस्टोरेंट, होटल और शराब की दुकानें रात 8:30 बजे तक खुलीं रहेंगी।
गौरतलब है कि मंगलवार को पंजाब में 1492 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पंजाब में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 32695 पर पहुंच गई है वहीं, अब तक 862 मरीजों की हो चुकी है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55,079 नए मरीज सामने आए हैं और 876 लोगों की मौतें हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 27,02,743 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6,73,166 एक्टिव केस हैं और 19,77,780 लोग ठीक हुए हैं।

National