केरल विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद देगी विजयन सरकार

केरल विमान हादसा: मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख की आर्थिक मदद देगी विजयन सरकार

somdewangan

नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड में शुक्रवार शाम हुए विमान हादसे में अब तक 18 यात्रियों की पुष्टि हो चुकी है। केरल सरकार ने हादसे में मारे गए यात्रियों के परिजनो को 10-10 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। केरल के सीएम पिनारई विजयन ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। सीएम ऑफिस की ओर से कहा गया है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना में घायल सभी लोगों के इलाज का खर्च वहन राज्य सरकार करेगी, चाहे इलाज सरकारी अस्पतालों में हो या प्राइवेट में। सीएम ऑफिस की ओर से ये भी बताया गया है कि हादसे का शिकार हुई इस फ्लाइट में जो भी लोग सवार थे। सभी का कोरोना टेस्ट होगा। मृतकों का भी कोरोना टेस्ट होगा। अभी तक जितने टेस्ट हुए हैं, उनें स्र्फ एक रिपोर्ट पॉजिटिएव आई है।

International National