केजरीवाल सरकार ने वैट घटाया, दिल्ली में डीजल आठ रुपए सस्ता हुआ

केजरीवाल सरकार ने वैट घटाया, दिल्ली में डीजल आठ रुपए सस्ता हुआ

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने डीजल पर वैट घटा दिया है। जिसके बाद राजधानी में डीजल आठ रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया है कि दिल्ली कैबिनेट ने डीजल पर लगने वाले वैट को 30 फीसदी से घटाकर 16.75 फीसदी करने को मंजूरी दी है। इससे दिल्ली में डीजल के दाम जो अभी 82 रुपए प्रति लीटर पर हैं वो 73.64 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। कैबिनेट के फैसले के बाद दिल्ली में डीजल के दाम 8.36 रुपए प्रति लीटर कम हो जाएंगे।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कोरोना संकट के समय में दिल्ली के लोगों को राहत देने के लिए, दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमतें कम करने का अहम फैसला लिया है। उनकी सरकार के फैसले से दिल्ली में डीजल 8.36 रुपए सस्ता होगा।
केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार के ‘रोजगार बाजार’ जॉब पोर्टल में बहुत अच्छा रिस्पांस आया है। अभी तक लगभग 7,775 कंपनियों ने इसमें रजिस्टर किया है और 2,04,785 नौकरियां इसमें आई है। लगभग 3 लाख 62 हजार लोगों ने नौकरी के लिए रजिस्टर किया है। इस तरह की प्रतिक्रिया अच्छी है जबकि ये 2-3 दिन पहले ही ये लॉन्च किया गया है। उन्होंने ये भी कहा कि मैं आने वाले दिनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए व्यापारियों से मिलूंगा और अगर उनकी और भी कोई समस्या होगी तो उसको ठीक करने की कोशिश करेंगे।

International National