somdewangan
नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक कोविड-19 हॉस्पिटल में आग लगने के कारण अस्पताल में भर्ती 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं भी थीं। ये लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे और अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इनका इलाज चल रहा था। हादसे के बाद गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अहमदाबाद के हॉस्पिटल में आग लगने से हुए हादसे पर मैं दुख प्रकट करता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। घायलों के जल्द ठीक होने की मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। हालात को लेकर सीएम विजय रूपाणी और मेयर बिजल पेटल से बात की है। पीड़ित लोगों को प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।’
मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख की मदद का ऐलान
वहीं, मृतकों के परिजनों के लिए पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके अलावा हादसे में घायल लोगों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद का ऐलान किया गया है।’ हादसे के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले की जांच गृह विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी संगीता सिंह को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने तीन दिन के भीतर इस हादसे की पूरी रिपोर्ट मांगी है।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी ICCU में आग
गुजरात के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल को कोविड-19 हॉस्पिटल में बदला गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि आज सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण ICCU में आग लग गई। इस हादसे में 3 महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हुई है। फिलहाल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है। हॉस्पिटल में भर्ती 41 मरीजों को सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।