अयोध्या की तरह नेपाल में राम मंदिर बनाने की तैयारी, PM ओली का फैसला

अयोध्या की तरह नेपाल में राम मंदिर बनाने की तैयारी, PM ओली का फैसला

somdewangan

काठमांडू: अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन और शिलान्यास के बाद पाकिस्तान सहित कई देशों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर राम जन्म भूमि, भगवान राम और अब गौतम बुद्ध को नेपाली बताने वाले प्रधानमंत्री केपी ओली नेपाल में राम मंदिर की स्थापना करने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेपाली पीएम ओली ने ‘राम जन्‍मभूमि अयोध्‍या धाम’ का निर्माण करने का फैसला कर लिया है।
नेपाल की आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री केपी ओली अयोध्या में विशाल राम मंदिर की स्थापना करने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस मंदिर में भगवान राम, सीता और लक्ष्मणजी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। पीएम ओली के मास्‍टर प्‍लान के तहत अयोध्‍यापुरी में मंदिर का निर्माण किया जाएगा, जिसे पहले ही प्रधानमंत्री ओली राम का असली जन्म स्थान बता चुके हैं। ओली ने बालूवॉटर स्थित अपने आधिकारिक निवास पर शनिवार को इससे जुड़े अहम निर्देश चितवन की मडी म्‍युनिसिपलिटी के मुखिया और दूसरे प्रतिनिधियों को जारी किए हैं। उन्‍होंने ठोरी के करीब स्थित मडी नगरपालिका से बदलकर अयोध्‍यापुरी करने का आदेश भी दिया है।
रिपोर्टस के अनुसार पीएम ओली इस वर्ष दशहरे के मौके पर भूमि पूजन की येाजना बना रहे हैं। वहीं नेपाल के जनकपुर को माता सीता की जन्‍मस्‍थली मानते हैं। नेपाल सरकार में शामिल कई लोग अब यह कहने लगे हैं कि भगवान राम का जन्‍म ठोरी के करीब अयोध्‍यापुरी में हुआ था। हर वर्ष नेपाल में बड़े स्‍तर पर राम बारात का आयोजन होता है। इस दौरान अयोध्‍या से जनकपुरी तक माता सीता की बारात आती है।

International National