MP: कोविड सेंटर में पॉजिटिव युवक ने की खुदकुशी, मचा हड़कंप

छतरपुर
एमपी के छतरपुर जिले में एक कोविड संक्रमित युवक ने खुदकुशी कर ली है। उसके बाद से जिले में हड़कंप मच गया है। पूरे प्रदेश में इस तरह की पहली घटना है, जब किसी कोविड पॉजिटिव व्यक्ती ने खुदकुशी की हो। घटना के बाद से छतरपुर जिला प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर कोविड वार्ड में ड्यूटी पर तैनात लोग कहां थे कि मरीज ने घातक कदम उठा लिया और किसी को भनक तक नहीं लगी।

दरअसल, समीर खान नामक युवक की रिपोर्ट 2 दिन पहले पॉजिटिव आई थी। उसके बाद इलाज के लिए उसे महोबा रोड स्थित कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि रात 10 बजे मंगलवार को यहां कलेक्टर और कमिश्नर दौरे पर आए थे। उनके दौरे के 2 घंटे बाद ही रात्रि 12 बजे युवक फांसी के फंदे से कोविड सेंटर में झूल गया। इस घटना के बाद से सेंटर में सनसनी फैल गया है।

यह घटना तब घटी है, जब यहां मेडिकल टीम और पुलिस की तैनाती है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले इस सेंटर में जांच के लिए पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंच गए हैं। मौके पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि छतरपुर में कुल 303 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक मिले हैं। मंगलवार को जिले में 48 मरीज मिले थे। वहीं, 157 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।

Madhyapradesh