एमपी का इंदौर प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। तमाम प्रयासों के बावजूद शहर में संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। इधर, इंदौर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर पता चलता है कि आखिर शहर की हालत इतनी खराब क्यों है। यह दरअसल एक पुलिस अधिकारी की विदाई पार्टी का वीडियो है जिसमें बारात की तरह बैंड, बाजा और पुष्पवर्षा का इंतजाम किया गया था। को भूल पार्टी में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर ऐसे आयोजन पर सवाल उठाए हैं।
इंदौर के मल्हारगंज थाने में पदस्थ रहे टीआई संजय मिश्रा का हाल ही में शिवपुरी ट्रांसफर हुआ। उनकी रवानगी से पहले थाने में विदाई पार्टी रखी गई। शाम करीब 7:30 शुरू हुई इस पार्टी में बैंड-बाजे का इंतजाम किया गया था। पार्टी में पुलिसकर्मी उसकी धुनों पर जमकर थिरके।
पुष्प वर्षा से गदगद हो गए टीआई, 100 से ज्यादा लोग हुए शामिल
टीआई की विदाई पार्टी में क्षेत्र के कुछ लोग भी शामिल हुए। मेहमानों के ऊपर पुष्प वर्षा की गई। बताया जा रहा है कि टीआई के दो खास आरक्षकों ने साहब की विदाई पार्टी का सारा जिम्मा उठाया था। उन्होंने ही यह सारा इंतजाम किया था। टीआई इंतजामों से गदगद दिखे और पार्टी में शामिल पुलिसकर्मियों तथा अन्य लोगों से गर्मजोशी से मिलते रहे।
कांग्रेस ने उठाए सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने विदाई पार्टी की तस्वीरें ट्वीट कर सरकार से सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा है कि सरकार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के आदेश जारी कर रही है, जबकि उसका पालन कराने वाले लोग ही इसका मखौल उड़ा रहे हैं।