स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रिपोर्ट जारी, इंदौर भारत का सबसे साफ शहर

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रिपोर्ट जारी, इंदौर भारत का सबसे साफ शहर

somdewangan

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री लगातर सालों से स्वच्छता को बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं। इसके लिए हर साल पूरे देश में स्वच्छ सर्वेक्षण होता है, जिसका रिजल्ट आज खुद पीएम मोदी ने जारी किया। इस लिस्ट में इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बताया गया है, ये खिताब इंदौर ने लगातार चौथी बार अपने नाम किया है। केंद्र सरकार ने इंदौर में सफाई व्यवस्था और निकाय की नीतियों की तारीख की है।
केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट में दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे पर महाराष्ट्र का नवी मुंबई है। केंद्र सरकार के मुताबिक सर्वेक्षण का काम तो 28 दिनों में पूरा हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते हुए इस साल रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है। इंदौर का नाम लिस्ट में चौथी बार आने पर मध्य प्रदेश सरकार ने खुशी जाहिर की है।
क्या है स्वच्छ सर्वेक्षण?
भारत सरकार के मुताबिक 2016 से संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण दुनिया का सबसे बड़ा शहरी सफाई और स्वच्छता सर्वेक्षण है। यह शहरों और महानगरों के बीच सफाई में प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देता है ताकि लोगों की सोच और व्यवहार में परिवर्तन लाया जा सके और वो गंदगी न फैलाएं। इसके अलावा स्वच्छ सर्वेक्षण का लक्ष्य बड़े पैमाने पर जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना और समाज के सभी वर्गों के बीच जागरूकता पैदा करना है ताकि वो एकजुट होकर शहरों और महानगरों को रहने के लिए बेहतर बनाएं।
क्या था 2019 का रिजल्ट?
2019 में सबसे स्वस्थ शहर का खिताब इंदौर के नाम रहा था, जबकि भोपाल राजधानी वाली लिस्ट में टॉप पर थी, यानी देश की सबसे स्वच्छ राजधानी। इसके आलावा इस सर्वे में छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेट अवार्ड से नवाजा गया था। 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद और पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन पहले स्थान पर था।

Madhyapradesh