शिवराज सिंह के बाद कांग्रेस नेता पीसी शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित

शिवराज सिंह के बाद कांग्रेस नेता पीसी शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। पीसी शर्मा ने शनिवार को खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और जो भी लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हैं, वो सभी खुद को क्वारंटाइन करते हुए अपनी जांच करा लें। पीसी शर्मा के ट्वीट पर कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
आपको बता दें कि पीसी शर्मा भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। कमलनाथ सरकार में पीसी शर्मा मंत्री भी रहे थे। शनिवार को पीसी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अपील, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। कृपया कर मेरे संपर्क में आए हुए लोग, अपनी-अपनी जांच करवा लें। धन्यवाद।’
दिग्विजय ने की जल्द ठीक होने की प्रार्थना
पीसी शर्मा के ट्वीट पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने लिखा, ‘पीसी भाई शीघ्र स्वस्थ हों, प्रभु से यही प्रार्थना है। पीसी इतने लोगों से मिलते थे, इसका अंदाजा शायद उन्हें खुद को भी नहीं होगा। फिर भी उनके परिवार जन और उनके निकट रहने वालों को जिनको थोड़ा बहुत भी कोरोना के symptom हैं, उन्हें टेस्ट करा ही लेना चाहिए।’ गौरतलब है कि इससे पहले पिछले हफ्ते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Madhyapradesh