शहडोल के बुढार जेल में साजिद की मौतः कैदियों ने जेल में किया हंगामा, परिजन फ्रीजर में शव रखकर सड़क पर बैठे

शहडोल के बुढार जेल में साजिद की मौतः कैदियों ने जेल में किया हंगामा, परिजन फ्रीजर में शव रखकर सड़क पर बैठे

शहडोल।
एमपी में शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के उप जेल में विचाराधीन कैदी सज्जू उर्फ साजिद खान ने गुरुवार सुबह फांसी लगाकर जान दे दी। जेल की बैरक में उसकी लाश गमछे से लटकी मिली, लेकिन उसकी मौत के बाद पहले अन्य कैदियों ने जमकर हंगामा किया। उसके बाद जब शव परिजनों को सौंपा गया तो उन्होंने भी हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने जेलकर्मियों पर साजिद की हत्या करने का आरोप लगाया। वे दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव के साथ पूरे दिन सड़क पर बैठे रहे।

पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय साजिद ने जेल परिसर में गमछे से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। उसके खिलाफ बुढ़ार थाने में कई धाराओं में मामले दर्ज थे। उसे बीते 9 जून को ही बुढ़ार स्थित उपजेल लाया गया था। पुलिस ने बताया कि रोजाना की तरह जेल में पदस्थ कर्मचारी जब सुबह मुआयना करने पहुंचे तो बैरक नंबर 3 में सीढ़ी के नजदीक साजिद उर्फ पप्पू की लाश झूल रही थी। उसने इसकी सूचना तत्काल जेल अधीक्षक को दी। जेल अधीक्षक ने जेल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित स्थानीय थाने व जिला प्रशासन को घटना से अवगत कराया।

जब अधिकारी पंचनामा बनाने के लिए उपजेल पहुचे तो बैरकों में बंद दर्जनों कैदियों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया। वे जेल प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। कैदियों ने जेलर कुशवाहा पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। कैदियों ने जेलर को ही साजिद की मौत का भी जिम्मेदार बताया।

इधर, जब साजिद का शव परिजनों को सौंपा गया तो वे जेलकर्मियों पर मृतक की हत्या का आरोप लगाते हुए बीच सड़क पर बैठ गए। वे पूरे दिन शव को डीप फ्रीजर में रखकर सड़क पर ही बैठे थे। पूरे मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिमा मैथ्यू का कहना है कि इसकी मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी।

Madhyapradesh