शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी: रेस्टोरेंट में जाकर पी सकेंगे शराब, इस सरकार ने दी इजाजत

शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी: रेस्टोरेंट में जाकर पी सकेंगे शराब, इस सरकार ने दी इजाजत

somdewangan

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रहने वाले शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली में 5 महीने बाद सरकार ने होटलों,रेस्टोरेंट और क्लब में शराब बेचने की अनुमति दे दी है। दिल्ली सरकार ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी किया है।
बता दे कि कोरोना संकट के कारण बंद हुए राजधानी दिल्ली के रेस्टोरेंट्स एक बार फिर से खुलने के बाद दिल्ली सरकार ने इन्हें शराब परोसने की अनुमति दे दी है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शहर में होटल और साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मंजूरी दे दी थी।
डीडीएमए की एक बैठक में यह फैसला किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भाग लिया था। उप-राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिम खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली। उप-राज्यपाल ने कहा कि आने वाले दिनों में जिम खोलने की इजाजत दी जा सकती है।
सूत्रों ने बताया कि पहले साप्ताहिक बाजारों को प्रायोगिक आधार पर खोला जाएगा और हालात का जायजा लिया जाएगा। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मार्च महीने में होटलों, साप्ताहिक बाजारों तथा जिम को बंद करने की घोषणा की गई थी। ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने अनलॉक-3 के लिए गाइडलाइंस जारी करते हुए गुरुवार को दिल्ली में होटलों को फिर से खोलने का फैसला किया था।
इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और कोविड-19 से बचाव के सभी आवश्यक उपायों को अपनाते हुए शनिवार 1 अगस्त से सात दिन के लिए प्रायोगिक आधार पर साप्ताहिक बाजारों को भी अनुमति दी गई थी। सब कुछ सही रहने पर इन्हें नियमित रूप से खोलने की बात कही गई थी।

Madhyapradesh Uttarpradesh