चुनाव आयोग ने भले ही अभी मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव () की तारीखों का ऐलान नहीं किया हो, लेकिन कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। दो दिन पहले मास्क और अब एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पार्टी ने चुनावी अखाड़े में उतरने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। कांग्रेस ने वीडियो की टैग लाइन दी है- बिकाऊ हराओ, लोकतंत्र बचाओ ()। कांग्रेस () ने अभी से स्पष्ट कर दिया है कि वह उपचुनावों में अपने विधायकों की धोखाधड़ी और बीजेपी की खरीद-फरोख्त को बड़े पैमाने पर उठाने जा रही है।
15 साल के लंबे इंतजार के बाद बनी कांग्रेस की कमलनाथ () सरकार इस साल मार्च में आपसी कलह के चलते 15 महीने में ही गिर गई थी। सरकार गिराने के सूत्रधार बने () जिनके साथ 22 तत्कालीन विधायकों ने (जिनमें 6 कैबिनेट मंत्री भी शामिल थे) कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। सरकार जाने के बाद से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है। हालांकि, सरकार गिरने के बाद भी कांग्रेस विधायकों का टूटकर बीजेपी में जाने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के नेता इसे बीजेपी की सेंधमारी और खरीद फरोख्त बता रहे हैं और पार्टी उपचुनावों में इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी मैं है।
28 जुलाई को ‘कांग्रेस ने बिकाऊ नहीं, टिकाऊ चाहिए, फिर से कमलनाथ सरकार चाहिए’- नारा लिखा मास्क लॉन्च किया था। उसके अगले दिन 29 जुलाई को कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर एक वीडियो जारी किया। 1 मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा -जनता से अपील, बिकाऊ लोगों को हराएं मजबूत लोकतंत्र बचाएं। सभी दल एक साथ आएं, जनता की ताकत दिखाएं। बिकाऊ हराओ, प्रजातंत्र बचाओ।
वीडियो में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों के सिंधिया, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं के साथ वीडियो और तस्वीरों को शामिल करते हुए कांग्रेस ने अपील की है कि इन 25 पूर्व विधायकों को हराना देश के लोकतंत्र के लिए जरूरी है। यदि ये जीत गए तो ये परंपरा हर पार्टी में चल पड़ेगी। जनता चुनाव में वोट दे या ना दे, विधायक खरीदो और सरकार बनाओ।
1 मिनट 25 सेकंड के वीडियो का मकसद साफ है कि पार्टी बीजेपी में गए 25 पूर्व विधायकों को बिकाऊ बताकर उनके विरोध में माहौल बना रही है। उसने अपने इरादे जाहिर कर दिये हैं कि उपचुनावों में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बिकाऊ वर्सेस टिकाऊ ही रहने वाला है। वीडियो के अंत में जनता से अपील की गई है कि इन 25 विधायकों को जिंदगी में कभी जीतने मत देना। तभी देश बचेगा और लोकतंत्र बचेगा। कांग्रेस का ये वीडियो ट्विटर से होता हुआ दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल हो रहा है।