somdewangan
भोपाल: पीसीसी चीफ कमलनाथ ने राजधानी भोपाल में स्थित पीसीसी कार्यालय में ध्वजारोहण किया, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि आज बेहद आवश्यकता है कि हम अपने लोकतंत्र की रक्षा करें। बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान का निर्माण इस सोच के साथ किया था,कि हम सभी स्वच्छ राजनीति करें।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि आज हालात ऐसे बन गए हैं कि स्थिति पर गंभीरता से अध्ययन करने की जरूरत है। हमें यह सोचना पड़ेगा कि हम आने वाली पीढ़ी को क्या भविष्य देंगे।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश की जनता से कहा कि मैं प्रदेश के युवाओं बुजुर्गों और महिलाओं से अपील करता हूं कि यह संकल्प लें सच्चाई का साथ दें।
इससे पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश की जनता के नाम संबोधन भी दिया था।