मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार गंभीर हो रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री, विधायक और शीर्षस्थ अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं, लेकिन गृह मंत्री शायद ही कभी चेहरे पर मास्क लगाए नजर आते हैं। वे अक्सर अफसरों और कार्यकर्ताओं से घिरे रहते हैं एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर पाते। कांग्रेस पार्टी अब गृह मंत्री को इसी मुद्दे पर घेरने की कोशिश कर रही है। इंदौर शहर कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर कहा है कि जो कोई गृह मंत्री से कोरोना के नियमों का पालन कराएगा, उसे पार्टी 11 हजार रुपए का इनाम देगी। सलूजा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक से अपील की है।
सलूजा ने इसके लिए एक वीडियो भी जारी किया है। सलूजा का ट्विटर पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर रोचक कमेंट्स भी कर रहे हैं। सलूजा का कहना है कि कोरोना काल में प्रदेश के गृह मंत्री और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कोविड 19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। यदि कोई उन्हें मास्क लगाने और दो गज की दूरी रखने को तैयार कर लेगा, उसे कांग्रेस पार्टी प्रदेश हित में 11 हजार रुपए का इनाम देगी।
सलूजा ने को ध्यान में रखते हुए लिखा है कि शिवराज जी,आप कोरोना संक्रमित हो गए। आपके तीन मंत्री और कई विधायक तथा आरएसएस के कई नेता व संगठन मंत्री संक्रमित हो चुके हैं। रोज़ यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है लेकिन गृह मंत्री कोरोना के नियमों का पालन करने को तैयार नहीं हैं।
सलूजा ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी लपेटे में लिया है। उन्होंने पीएम से अपील करते हुए लिखा है कि मोदी जी आप रोज़ कहते हो मास्क लगाओ ,दो गज की दूरी रखो। लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इन नियमों को कब अमल में लाएंगे?