मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने के निर्माण पर बधाई दी तो प्रदेश की राजनीति में गरमाहट आने लगी है। कमलनाथ ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर मंदिर निर्माण के लिए देश के लोगों को बधाइयां दी, लेकिन इसके ठीक बाद बीजेपी नेताओं ने उन्हें इसमें कांग्रेस की भूमिका के लिए घेरना शुरू कर दिया।
कमलनाथ ने शुक्रवार शाम जारी वीडियो संदेश में कहा कि अयोध्या में मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है और ऐसा केवल भारत में ही संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर बनने की मांग लंबे समय से चली आ रही थी और यह मौका उनकी उम्मीदों के पूरे होने का है।
हालांकि, इसके ठीक बाद ने कमलनाथ को नसीहत दे डाली। मालू ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता से बाहर आने के बाद आपको भगवान राम याद आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण को लेकर जब बहस चल रही थी, तब कांग्रेस के नेता उसमें अड़ंगे डाल रहे थे। अदालत में हलफनामा देकर कांग्रेसी बगवान राम को काल्पनिक साबित करने की कोशिश कर रहे थे। मालू ने ट्विटर पर कहा कि कमलनाथ पहले उन कांग्रेसियों को समझाएं जो मंदिर बनने में रुकावटें खड़ी कर रहे थे।
बता दें कि लंबे इंतजार और सालों चली अदालती प्रक्रियाओं के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण का काम शुरू हो रहा है। 5 अगस्त को इसके भूमि पूजन के लिए अयोध्या जाने वाले हैं। इसके लिए अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।