Toran Kumar reporter..30.7.2023/✍️

रजनीकांत ने शराब को लेकर कही ये बात
इवेंट के दौरान सुपरस्टार रजनीकांत ने नशे का आदि होने को लेकर कहा, ‘अगर शराब नहीं होती तो मैं समाज की सेवा करता. शराब की लत मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि इससे पूरी तरह परहेज करें. जब मजा आए तो शराब पिएं लेकिन नियमित रूप से न पिएं. यह स्वास्थ्य और खुशी को खराब कर देगी.’ दरअसल इससे पहले इस बारे में एक्टर ने इसी साल जनवरी में खुलकर बात की थी. दरअसल, रजनीकांत तमिल नाटक, चारुकेसी के 50वें दिन के समारोह में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे थे. तब उन्होंने अपनी इस लत को छोड़ने के लिए वाइफ लता का धन्यवाद किया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि ‘मैं वाईजी महेंद्रन का हमेशा आभारी हूं. जब मैं कंडक्टर था तो मैं हर दिन शराब पीता था और इसकी कोई गिनती नहीं थी कि मैं हर दिन कितनी सिगरेट पीता था. मैं दिन की शुरुआत नॉनवेज से करता था और दिन में कम से कम दो बार नॉनवेज खाता था’.
IF THERE WAS NO ALCOHOL, I WOULD HAVE SERVED THE SOCIETY 👏👏
— Venkatramanan (@VenkatRamanan_) July 28, 2023
Alcoholism is the biggest mistake I have made in life.
I am not saying to avoid it totally.
Have alcohol when you have fun. Don’t drink regularly. It will spoil the health & happiness.
– Superstar Rajinikanth
वाइफ को शुक्रिया अदा किया
उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे अनुसार, जो लोग लंबे समय तक इन तीनों का सेवन करते हैं, वे 60 के बाद स्वस्थ जीवन नहीं जी पाते हैं. वास्तव में यह मेरी पत्नी लता थीं, जिन्होंने मुझ पर प्यार बरसाकर मुझे बदल दिया. उन्होंने मुझे अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया’. आपको बता दें कि सुपरस्टार ने आने वाली फिल्म ‘जेलर’ में रजनीकांत ने मुथुवेल पांडियन की पॉवरफुल भूमिका निभाई है. फिल्म में तमन्ना भाटिया, शिवा राजकुमार, जैकी श्रॉफ, मोहनलाल और योगी बाबू सहित कई शानदार कलाकार शामिल हैं. इसके अलावा थलाइवा रजनीकांत के पास फिल्म ‘लाल सलाम’ भी है