झारखंड के साहिबगंज जिले में कोराना संक्रमण का प्रसार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जिले में गुरुवार को कोराना संक्रमित 21 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उपायुक्त चितरंजन कुमार ने गुरुवार की शाम इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि साहिबगंज ज़िले में कोराना के 21 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसमें से 7 एलसी रोड साहिबगंज के निवासी है, जिसमें 2 महिला और 5 बच्ची शामिल हैं। एक पुरुष जिनकी आयु 35 वर्ष है, वो भी कोरोना टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाए गए हैं।
चितरंजन कुमार ने बताया कि इन सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित साहिबगंज अस्पताल शिफ़्ट किया जा रहा है। साथ ही इनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग कर जिला प्रशासन आगे की कार्रवाई कर रहा है। इस प्रकार जिले में फिलहाल covid-19 के 108 सक्रिय केस हैं, 77 लोग स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं और 2 लोगों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 187 कोरोना संक्रमित मामला प्रकाश में आया है। यह रिपोर्ट आज शाम 5 बजे तक की है।
झारखंड में 371 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, संख्या बढ़कर 10399 पहुंची
अगर बात पूरे झारखंड की करें तो गुरुवार को 371 नए कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 10399 हो गई है। कोरोना संक्रमण से आज तीन मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 हो गई है।
राज्य में अब 6120 एक्टिव केस
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब 6120 एक्टिव मरीजों का इलाज विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 4176 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस लौट चुके है। इनमें से 115 लोग आज स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। इसके साथ ही झारखंड में रिकवरी रेट 37 प्रतिशत गिरकर 40.16 प्रतिशत पर आ पहुंचा है। वहीं मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है।