बीजेपी विधायक ने ट्वीट कर बताया- कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई बीजेपी विधायक सीपी सिंह की रिपोर्ट आज नेगेटिव आ गई है। पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड अस्पताल में भर्त्ती कराया गया था। शनिवार को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई तो बीजेपी विधायक ने खुद ट्वीट कर ठीक होने की जानकारी दी। सीपी सिंह ने बताया कि डॉक्टरों ने एहतियातन तौर पर 14 दिन होम क्वारंटीन में रहने की सलाह दी है।
आज 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, झारखंड में शनिवार को 734 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12104 हो गई है। इनमें से एक्टिव केस 7477 है, वहीं आज 170 लोग स्वस्थ होकर घर वापस लौट गए हैं। इससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर अब 4513 हो गई है। हालांकि शनिवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 114 हो गई है।
देवघर में सबसे अधिक 161 नए मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है, आज सबसे अधिक 161 नए कोरोना संक्रमित देवघर जिले में मिले, जबकि रांची में 138, धनबाद में 76, बोकारो में 5, चतरा में 3, दुमका में 18, पू0सिंहभूम में 13, गढ़वा में 28, गिरिडीह में 28, गोड्डा में 15, गुमला में 18, हजारीबाग में 32, जामताड़ा में 15, खूंटी में 32, कोडरमा में 34, पाकुड़ व पलामू में 1-1, रामगढ़ में 38, साहेबगंज में 26, सरायकेला में 33 और पश्चिमी सिंहभूम में 22 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले।
रिकवरी दर 77 फीसदी से गिरकर 37 प्रतिशत
राज्य में स्वस्थ होने वाले मरीजों की रिकवरी दर गिरकर 37.28प्रतिशत हो गयी है, वहीं मृत्यु दर बढ़कर 0.94प्रतिशत हो गई है।