श्योपुर: मध्य प्रदेश में सर उठाने वाले माफियाओं ओर अपराधियों के खिलाफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुलडोजर कार्रवाई लगातार जारी है. श्योपुर में एक बार फिर अपराधियो के घरों पर शिवराज मामा का बुलडोजर गरजा है. हिरनीखेड़ा गांव में किसान सीताराम मीणा पर एसिड अटैक करने बाले आरोपियों के घरों को जमीदोज करने की कार्रवाई की गई.
घरों को अफसरों ने किया जमीदोज
श्योपुर जिला कलेक्टर शिवम वर्मा के आदेश के बाद SDM और पुलिस के अधिकारी किसान पर तेजाब फेकने बाले आरोपियों के बडाखेड़ा गांव में अतिक्रमण करते हुए सरकारी जमीनों पर बने मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की. किसान पर एसिड फेकने बाले तीन में से दो आरोपी मुख्तार खान और भूरा उर्फ जाकिर खान के द्वारा सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करके बनाये हुए घरों को अफसरो ने ढ़हा दिया
पहले से दर्ज है कई केस
किसान पर जानलेवा एसिड अटैक करने बाले तीनों आरोपी भाई गुंडे और बदमाश किस्म के हैं. जिनपर श्योपुर पुलिस के थानों में कई आपराधिक मामले भी पहले से दर्ज है. वहीं किसान पर अटैक होने के बाद स्थानी नेता, किसान और ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था.