Neeraj Singh Rajpurohit..30/8/23/✍️

राजस्थान की राजधानी जयपुर में हिट एंड रन के केस आया सामने । तेज रफ्तार कार ने युवक को मारी टक्कर।
महेश नगर थाने इलाके के त्रिवेणी चौराहे की घटना, लहूलुहान हालत में युवक को कराया गया अस्पताल में भर्ती जहां अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को किया मृत घोषित।
जगदीश बेरवा के रूप में हुई मृतक की पहचान। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार। मृतक के भांजे दीपक बैरवा ने दर्ज करवाया मामला।महेश नगर थाना पुलिस कर रही मामले की जाँच।