Pink Diamond: अंगोला की खदान से मिला बेशकीमती गुलाबी हीरा, बीते 300 सालों में सबसे बड़ा होने का दावा

Pink Diamond: अंगोला (Angola) में खुदाई के दौरान 175 कैरेट का दुर्लभ गुलाबी हीरा मिला है. दावा किया जा रहा है कि बीते 300 साल में मिला यह सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है. खदान पर स्वामित्व रखने वाली लुकापा डायमंड कंपनी (Lucapa Diamond Company) ने अपनी वेबसाइट पर इसकी घोषणा की. डायमंड कंपनी ने कहा, ‘लूलो रोज’ हीरे की खोज लूलो जलोढ़ खदान से की गई है. दुनिया में अबतक मिले सबसे बड़े हीरों में से दो हीरे अंगोला की लूलो खदान से ही मिली हैं, जिनमें 404 कैरेट का एक हीरा भी शामिल है.

ऑस्ट्रेलिया से संचालित लुकापा ने बताया कि गुलाबी हीरा पांचवां सबसे बड़ा हीरा है, जो खदान से मिला है, जबकि 100 कैरेट व इससे ज्यादा के करीब 27 और हीरे खदान से निकाले जा चुके हैं. इस गुलाबी हीरे को अंगोला की सरकारी विपणन कंपनी ‘सोडियम’ अंतरराष्ट्रीय निविदा के जरिये बेचेगी. अंगोला की खदान दुनिया में हीरे के शीर्ष 10 उत्पादकों में एक हैं.

द लूलो रोज दिया गया है नाम

लूलो जलोढ़ खदान से मिले इस दुर्लभ हीरे का नाम द लूलो रोज (The Lulo Rose) रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक द लूलो रोज टाइप 2ए हीरा है. टाइप 2ए का मतलब है कि यह प्राकृतिक तौर पर अत्यधिक शुद्ध और दुर्लभ है. अभी इस हीरे की कटिंग और पॉलिशिंग बची है. इसके बाद इसकी सही कीमत का अंदाजा लगाया जा सकेगा.

Leave a Comment