दिवाली से पहले महंगाई का झटका, 101 रुपए बढ़ गए गैस सिलेंडर के दाम

Tarun Kumar reporter

Commercial LPG Cylinder Price: त्यौहारी सीजन में आम लोगों को महंगाई का एक और झटका लगा है.तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं. जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 101.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. ताजा बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में एलपीजी का कमर्शियल सिलेंडर 1833 रुपये में मिलेगा. बढ़ी कीमतें आज से लागू हो गई है.तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी रसोई गैस सिलेंडर पुरानी कीमत पर ही मिलेगा. रसोई गैस सिलेंडर के दाम 903 रुपये हैं.

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अक्टूबर महीने में दिल्ली में 1,731.50, मुंबई में 1,684, चेन्नई 1,898, कोलकाता में 1,839.50 रुपये में मिल रहा था. अब 101 रुपये और महंगा मिलेगा. इसके दाम बढ़ने से त्यौहारी सीजन में मिठाइयां, होटल का खाना समेत कई चीजों के दाम बढ़ जाएंगे. इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा.

गौरतलब है कि पिछले दो महीनों में यह दूसरी बार है जब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने बुधवार को देश भर में कई स्थानों पर वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की जानकारी दी.

Leave a Comment

%d bloggers like this: