मधुबनी: भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal Border) पर तैनात एसएसबी बेतौंहा बीओपी के जवानों ने जयनगर के रास्ते नेपाल जाने के क्रम में विदेशी महिला (Foreign Women) को हिरासत में लिया है. जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौंहा बीओपी ने यह कारवाई की है. गिरफ्तार महिला पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया (East African Country Tanzania) की मौसकी कौनसेसा सानजा बताई जा रही है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद अफ्रीकी महिला (African Woman) की मेडिकल जांच कराई गई.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे जयनगर थाना क्षेत्र के बेतौंहा गांव स्थित भारत-नेपाल सीमा पर महिला टेम्पो से बॉर्डर (नेपाल) की तरफ जा रही थी, तभी भारतीय सीमा चौकी पर जांच के दौरान एसएसबी ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद एसएसबी के अधिकारियों और एजेंसियों के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की है. हालांकि, महिला नेपाल की तरफ क्यों जा रही थी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल महिला से पूछताछ जारी है.
महिला के पास 2023 तक भारत का वैध वीजा
इस संबंध में जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार से बताया कि हिरासत में ली गई विदेशी महिला के पास भारत का 2023 तक का वैध वीजा है. वह शहरी क्षेत्र के एक होटल में रात को ठहरी थी और सुबह बस स्टैंड के समीप एक टेम्पो पर बैठी और टेम्पो चालक उसे बॉर्डर (नेपाल) की ओर ले जा रहा था. तभी सीमा पर तैनात एसएसबी बेतौंहा बीओपी भारतीय सीमा में एसएसबी के द्वारा उक्त विदेशी महिला को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहा उसका मेडिकल कराया गया है. पूछताछ के बाद ही यह पता चलेगा कि वह नेपाल सीमा की तरफ क्यो जा रही थी?